दशहरा महोत्सव को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण
दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।दशहरा महोत्सव को लेकर एसडीएम ने नगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और नगर पालिका परिषद कर्मचारियों अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के लिए तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत विभाग की शुद्ध व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके अलावा पुलिस को यातायात के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि दशहरा महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा ना पहुंचने पाए।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी निधि बंसल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगर का निरीक्षण किया एसडीएम निधि बंसल ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि दशहरा महोत्सव को लेकर पूरी तरह से नगर में सफाई व्यवस्था रखी जाए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था ना होने पाए वहीं विद्युत विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि दशहरा महोत्सव को लेकर बिजली के तार लटकते दिखाई दे रहे हैं ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना ना हो यह पूरी तरह से ध्यान रखा जाए इस मौके पर नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ला विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता के अलावा कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।