दीप महोत्सव मेले का केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

 दीप महोत्सव मेले का केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ



दीपावली मेला 28.10.2021 से 03.11.2021 तक चलेगा


फतेहपुर।प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद के अंतर्गत औद्योगिक प्राशिक्षण केंद्र परिसर में  लगाये गये दीपावली के भव्य मेले का शुभारम्भ राज्यमंत्री/उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने फीता काटकर, द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं  मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर  मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया, वहीं सूचना विभाग लखनऊ से आयी एल0ई0डी0 वैन द्वारा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार फिल्म दिखाकर किया गया। वहीं प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ’’विकास की लहर हर गांव हर शहर’’ व ’’ काम दमदार-योगी सरकार’’ नाम फोल्डर का मेले में आये लोगों को निःशुल्क प्रदान किया गया। दीपावली मेले का शुभारम्भ के उपरान्त राज्यमंत्री/उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ,जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश  सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया। वहीं एन0आर0एल0एम0 द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह तथागत  गोबर से बनाये गए दीपक, केले के पत्ते से बनाये गये दोना पत्तल,मोमबत्ती दीपकमशाला आदि उद्योग द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रंशसा किया। दीपावली मेले में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, गायकों द्वारा गीत व जादूगर द्वारा जादू के खेल प्रस्तुत किया। राज्यमंत्री/उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति व  जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए  छात्राओं को सम्मानित भी किया। 

इस अवसर पर  राज्यमंत्री/उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। उन्होने कहा कि इस मेले का उद्देश्य स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ डूडा एवं एन0आर0एल0एम0 द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामग्री/वस्तुओं के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। इस मेले में निश्चित ही स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। तथा स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद की बिक्री कर लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि सरकार की मंशा है कि नगर निकाय क्षेत्रों में दीपावली मेले का आयोजन किया जाए, ताकि स्वनिधि योजना के लाभार्थी, पटरी दुकानदारों एवं खोमचे वाले दुकानदार की अच्छी बिक्री कर लाभान्वित हो सके। और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की भी अच्छी बिक्री कर वे भी फायदा उठा सके।  मुख्य विकास अधिकारीने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि एन0आर0एल0एम0 द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह उद्योग द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की खरीदारी कर समूह को समृद्ध बनावे। इसके अलावा अन्य समूहों द्वारा उत्पाद किये गये सामग्री को भी खरीद कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करें।

दीपावली मेले का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि दीपावली मेले में ये लोग अपनी सामग्री की बिक्री कर लाभ कमा सके और स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों का मेले में बिक्री कर लाभ उठा सके।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ