थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत मुसानगर मे मिला अज्ञात शव
बाँदा :- रोड के किनारे संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला अज्ञात शव सूचना मिलने पर पहुंची अतर्रा थाना पुलिस पंचनामा भरकर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है
मुसानगर के पास एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल मौके
पर थानाध्यक्ष अतर्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, तो पाया गया कि मृतक की पहचान रामखेलान पुत्र बसंता निवासी मुसानगर थाना अतर्रा | के रूप में हुयी। मृतक के सिर पर चोट के निशान है, प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से चोट पहुंचा कर हत्या की गयी है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है, मौके पर डॉग स्वॉड व फारेसिंक टीम मौजूद है आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।