सड़क हादसे में पति,पत्नी घायल बाल बाल बचा मासूम
बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद मे ई-रिक्शा व बाइक की हुई आमने-सामने जोर दार टक्कर पती पत्नी गंभीर रूप से घायल हादसा उस समय हो गया जब ज्ञानेंद्र कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र नरेंद्र अपनी बाइक से अपनी पत्नी राधा देवी के साथ अपने 6 वर्ष के बच्चे को साल्हेपुर सठिगवा से सर्वोदय स्कूल से बच्चे को लेकर अपने घर पटेल नगर रामा देवी कानपुर के लिए जा रहे थे तभी ग्राम कलाना के समीप सामने से आ रहे ई-रिक्शा से जोर दार टक्कर हो गई, जिसमे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे 6 वर्ष का मासूम बाल-बाल बचा। घायलों को राहगीरों की मदद से नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जिसे चिकित्सकों ने उपचार के दौरान हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया।