डीजे गाड़ी की चपेट में आकर बालक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबुल्लापुर में बुधवार की दोपहर शादी समारोह के दौरान आ रही बारात में डांस करते समय डीजे गाड़ी की चपेट में आ जाने से 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर वापस अपने गांव चले गए।
जानकारी के अनुसार बबुल्लापुर गांव निवासी इम्तियाज का पुत्र जाफर आज दोपहर गांव में आ रही बारात में डीजे गाड़ी के आगे डांस कर रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया। इसी बीच डीजे गाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई। जिससे वह मौके पर ही जाफर अचेत हो गया। परिजन उसे निजी वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. एके मौर्या ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनने के बाद परिजन शव लेकर गांव वापस चले गए।