ट्रक की टक्कर से बृद्ध की मौत
फतेहपुर बिंदकी कस्बा के ललौली चौराहा के समीप शनिवार की दोपहर पैदल जा रहै 68 वर्षीय वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए बिंदकी सीएससी लाया गया जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जिससे रास्ते में मौत हो गई जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के पुरानी बिंदकी निवासी बृद्ध चंद्र किशोर शर्मा कस्बा के ललौली चौराहा किसी काम से गया था तभी सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सीएससी लाया गया जहां चिकित्सक ने चिकित्सीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया परिजन घायल को कानपुर ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत ठीक न होने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे सभी उन्नाव शुक्लागंज के समीप रास्ते में ब्रज ने दम तोड़ दिया घरवाले शो को लेकर वापस पुरानी बिन के लिए आए और पुलिस को सूचना दे दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।उधर पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।