लखनऊ में होगा सेमिनार का आयोजन

 लखनऊ में होगा सेमिनार का आयोजन



राष्ट्रीय विकलांग खिलाड़ी भाग लेना चाहता हो वह मुझसे मिले:अष्टावक्र


सारा खर्च वाहन करेगी प्रदेश सरकार


बिंदकी फतेहपुर।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक  जितेंद्र मिश्रा अष्टावक्र ने प्रेस नोट देते हुए मीडिया को बताया कि लखनऊ में सेमिनार का आयोजन होना है परंतु अभी तारीख निश्चित नहीं है जो भी विकलांग खिलाड़ी रुचि रखता हो वह मुझसे बिंदकी नगर के तहसील के पीछे नई बस्ती मैं मेरे घर आकर मिल सकता है उसका नाम प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा विकलांग खिलाड़ी का सारा खर्च प्रदेश सरकार वाहन करेगी उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के विकलांग खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगेl

टिप्पणियाँ