मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
फतेहपुर, 11 अक्टूबर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रारी में मंदिर के सेवादार की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार रारी गांव निवासी ओम प्रकाश का 18 वर्षीय पुत्र गोलू जो पिछले 8 सालों से कालिका माता मंदिर में सेवादार के रूप में मंदिर में काम करता था और मंदिर के विकलांग पुजारी मौली बाबा की सेवा करता था। बीती रात लगभग 9ः30 बजे वह अचानक मंदिर से लापता हो गया इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसकी मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से सेवादार गोलू की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। आज सुबह जब गांव वाले शौचक्रिया के जंगल जा रहे थे तभी मंदिर से कुछ दूरी पर गोलू का हत्यायुक्त शव देख गांव में सनसनी फैल गयी। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी खागा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अपनी तहकीकात शुरू कर दी।