मां के जयकारों व घंटा घड़ियाल की कर्णभेदी आवाजों से गूंज उठे मां के मंदिर व पांडाल

 मां के जयकारों व घंटा घड़ियाल की कर्णभेदी आवाजों से गूंज उठे मां के मंदिर व पांडाल



फतेहपुर।आस्था, भक्ति और समर्पण के भाव के साथ  देवी पंडालों व मंदिरों में दर्शन पूजन का सुबह से सिलसिला,पंडालों व देवी मंदिरों में होने वाली सुबह शाम की आरती में शामिल बड़ी तादाद में मां के भक्त,  आरती  शंख, घंटा  घड़ियाल की गूंजती सुरम्य नाद के बीच जय माता के गगनभेदी  जयकारों से पूरे  वातावरण में सुगंधित धूपो की सुगंध से पूरा जनपद भक्तिमय है।  मंदिरों में धूप हवन की खुशबू से फिजाएं महक रही हैं।इसी क्रम में आज अमौली विकासखंड के बुढ़वा रोड आजमपुर गढ़वा में मां दुर्गा के स्वरूप मां महागौरी का अद्भुत श्रृंगार कर विशाल पंडाल सजाया गया है ।जिसमें नवयुवक छात्र संघ कमेटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सुबह और शाम की आरती में सम्मिलित हो रहे है और मां जगत जननी जगदम्बा का स्तुतिगान कर समाज और देश की खुशहाली की कामना कर रहे हैं ।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र दिवाकर,भगौती वर्मा, रामस्वरूप कश्यप, पवन, मनीष चौधरी (समाजसेवी),दीपू वर्मा, कैलाश, मो.हसन,अजय,जगत,आदि मां की सेवा में  मौजूदगी दर्ज करा  रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र