शराब की दुकाने बंद कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप ईद मिलादुन्नबी के दिन देश प्रदेश व शहर में शराब की दुकानें बंद करने की मांग की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नई सड़क में काज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में प्रदर्शन कर हाथों में तख्तियां लेकर शराब की दुकाने बंद करने की मांग की प्रधानमंत्री से काज़ी ए शहर व उलेमा ए दीन ने मोहम्मदी यूथ ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद करने की मांग प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री से की वो हाथो में तख्तियां लिए थे जिसमें ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद हो।मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री दुकाने बंद करने का आदेश दे, जायज़ मांग पर अमल हो, सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, आदि लिखा था।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप कई वर्षों से कर रहा है उलेमाएं ए दीन सामाजिक व धार्मिक संगठन भी ग्रुप की इस मांग का समर्थन कर रहे है। इतने वर्षों से मांग पर अमल न होने पर मुसलमानों के साथ कानपुर की आवाम मे भी नाराज़गी है। दुकानें बंद होने से नशा शराब के खिलाफ पैगाम शहर से पूरे सूबे व देश मे जाएगा।
प्रोग्राम में काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, महबूब आलम खान, इस्लाम खाँ आज़ाद, हाफिज़ मुशीर अहमद, इस्लाम खान चिश्ती, मोहम्मद शाहनवाज़, अफज़ाल अहमद, कारी मोहम्मद साबिर, मौलाना फैज़ मोहम्मद, हाफिज़ शाहनवाज़, कारी मोहम्मद तय्यब, मौलाना शमीम अशरफी, मौलाना हसन रज़ा, हाफिज शबनूर अहमद, जियाउर रहमान अल्लन, हाफिज़ कसीरउद्दीन, हाफिज अब्दुल रहीम, कारी मोहम्मद साबिर, हाफिज़ फिरोज़, मौलाना हसन रज़ा, महताब अंसारी, कारी अबू सईद, हाफिज़ मोहम्मद अरसलान, हाफिज़ खुर्शीद, इरफान बरकाती, इम्तियाज मदनी, असद सिद्दीकी मोहम्मद सरताज, वसीम खान,अब्दुल्ला आज़म, हाफिज दानिश, कारी अनीस आदि मौजूद रहे