कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर, 05 अक्टूबर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जुगुल का पुरवा मजरे असनी के समीप सोमवार की देर शाम चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के मनसूरपुर मोथनपुर गांव निवासी हुबलाल का पुत्र रामसुहावन उर्फ मेंगू जो अपनी ससुराल रायबरेली जनपद के गेगासू गया था। देर शाम बाइक द्वारा वापस अपने गांव अपने आ रहा था जैसे ही वह असनी पुल पार कर जुगुल का पुरवा पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल हो उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मच्र्युरी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।