खेलकूद स्पर्धा आयोजित 17 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागी रहे शामिल
बिदकी फतेहपुर,सोमवार को खजुहा ब्लॉक के विभिन्न विधालयों में अध्ययनरत 17 वर्ष से कम उम्र के बालक बलिकाओं की *खेलकूद स्पर्धा* का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुहा में श्रीमती अनीता शाह,खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई।
जिसमें 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में अंकित पाल प्रथम व जनमेजय सिंह द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग में दिव्यांशी प्रथम,खुशी द्वितीयह 400 मीटर दौड़ में अंकित पाल व दिव्यांशी प्रथम रहे बालक व बालिका कबडडी दोनों में मंडरांव के बच्चों ने जीत हासिल की।कार्यक्रम के समापन पर अनीता शाह व बलराम सिंह,खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष,सुधीर शुक्ला arp ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विभिन्न खेल स्पर्धाओं का कुशल आयोजन श्रीमती स्वालक्षणा यादव,ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका खजुहा ने किया कार्यक्रम में मुनेश्वर चंद्र, दिलीप सोनी,एस पी गौतम,विकास गुप्ता,जितेंद्र पांडेय,विजय नारायण सहित विकास खंड खजुहा के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालयों के छात्रों को प्रतिभाग कराकर खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम योगदान किया।