राष्ट्रीय कृषि विकास योजनातर्गत मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना को मिली लाल झंडी
फतेहपुर।उप कृषि निदेशक फतेहपुर राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि दिनांक 09.11.2021 के द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनातर्गत मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना की योजना स्वीकृत हो गई है। मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा रासायनिक खादों के प्रयोग को कम कर फसल उत्पादन लागत कम करने हेतु वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापना पर कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाना है।
ग्राम का ऐसा कृषक जो ग्राम में निवास करता हो, जिसके पास कम से कम 01 एकड़ भूमि हो तथा शेड निर्माण कर वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना करने का इच्छुक हो, का चयन किया जाएगा। योजनातर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकृत कृषको को में से ही चयन किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक होगा कि जिस वर्ग व श्रेणी में ग्राम पंचायत आरक्षित है,उसी वर्ग व श्रेणी के इच्छुक कृषक का चयन किया जाएगा। पूर्व वर्षों में चयनित हो चुके कृषको का चयन पुनः नहीं किया जाएगा।
मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने हेतु जनपद में 1352 आबाद राजस्व ग्रामों के बजट के सापेक्ष 704 आबाद राजस्व ग्रामों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट की स्थापना की जानी है। जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायतों के आबाद राजस्व ग्रामो में वर्मी 05 वर्मी कंपोस्ट एवं 44 बडी न्याय पंचायतों में अतिरिक्त वर्मी कंपोस्ट का निर्माण किया जाना है।