विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष,पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नोडल/प्रभारी अधिकारी/ सहायक नोडल/सहायक प्रभारियों के साथ विकाश भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।उन्होंने निर्वाचन कार्य मे दिए गए कार्यो का अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गयी और अधिकारियों को सौंपे गए कार्य के सम्बंध में जानकारी ली । उन्होंने कहा की इस बार निर्वाचन में केन्द्र में वीवी पैट के माध्यम से चुनाव सम्पन्न कराये जाएंगे । पूर्व के मास्टर ट्रेनरों व वीवी पैट लगाए कर्मचारियों की सूची बना ले और यातायात रुट चार्ट बनाये और चुनाव में लगने वाले वाहनों का प्रबंध एआरटीओ कर ले । उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जे सी बी की व्यावस्था कर ले ताकि बैनर पोस्टर समय से हटवाए जा सके । स्वीप प्रभारी को निर्देश दिए कि जिन विधानसभा में जेंडर रेशियो, मतदान का प्रतिशत कम रहा है वहाँ स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । प्रभारी अधिकारी मतपत्र/डाक मतपत्र का लेखाजोखा रजिस्टर पर रखे ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला देवी एवं सर्वेश कुमार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में सर्वाधिक टीकाकरण कराने पर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनय कुमार पाठक, न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी ए0के0 निगम, क्षेत्राधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे ।