2225 मीट्रिक टन डीएपी एवं 440 मीट्रिक टन एनपीके इफको उर्वरक की एक रैक जनपद को प्राप्त हो जाएगी
फतेहपुर।जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद में रबी 2021-22 में माह नवंबर तक वितरण हेतु यूरिया 24577 मेट्रिक टन, डीएपी 19622 मीट्रिक टन, एनपीके 1350 मीट्रिक टन, एमओपी 800 मीट्रिक टन एवं एसएसपी 250 मेट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है । निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक यूरिया 17725 मेट्रिक टन, डीएपी 12087 मीट्रिक टन, एनपीके 2766 मेट्रिक टन, एमओपी 1402 मीट्रिक टन एवं एसएसपी 2838 मैट्रिक टन स्टाक प्राप्त हो चुका है, जिसका वितरण निजी एवं सरकारी बिक्री केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। जनपद को लगातार उर्वरकों का स्टॉक प्राप्त हो रहा है आज सांय तक 2225 मीट्रिक टन डीएपी एवं 440 मीट्रिक टन एनपीके इफको उर्वरक की एक रैक जनपद को प्राप्त हो जाएगी। स्टॉक का प्रेषण दिनांक 9 नवंबर 2021 को प्रातः से ही बिक्री केंद्रों पर प्रारंभ हो जाएगा । जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है । उन्होंने किसानों से अपील है की आवश्यकता अनुसार ही उर्वरकों का क्रय करें तथा अपनी जोत /कृषि भूमि के आधार पर फसल की संस्तुतियों के अनुरूप ही उर्वरकों उर्वरक क्रय करें उर्वरक क्रय हेतु आधार कार्ड अवश्य ले जाएं तथा पीओएस मशीन के माध्यम से निर्धारित दर पर उर्वरकों का कार्य करें एवं मशीन से निकलने वाली पर्ची/ कैश मेमो विक्रेता से अवश्य प्राप्त कर लें ।