26 पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर, 12 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मलवा थानाध्यक्ष दो, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी चार, कल्यानपुर छ, जाफरगंज दो, ललौली एक, गाजीपुर एक, हथगांम पाॅच खागा कोतवाली प्रभारी देा, किशनपुर एक, खखरेरू एक तथा थरियांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।