प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय 50 कृषकों के प्रशिक्षण विकास खण्ड धाता परिसर में किया गया कार्यक्रम


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय 50 कृषकों के प्रशिक्षण विकास खण्ड धाता परिसर में किया गया कार्यक्रम


फतेहपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय 50 कृषकों के प्रशिक्षण विकास खण्ड धाता परिसर, फतेहपुर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल प्रयागराज  पंकज शुक्ला द्वारा की गयी। उन्होंने कृषकों को विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पर-ड्रॉप-मोर-क्रॉप (माइक्रोइरीगेशन) योजनान्तर्गत ड्रिप/ स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट सिचाई पध्दति की नवीनतम तकनीकी से खेती करने की जानकारी दी गयी।

    डॉ0 नौशाद आलम, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा फसलों में लगने वाले रोगों में किस प्रकार से कीटनाशक का प्रयोग किया जाये जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा विस्तार से बताया गया।

   क्षेत्र प्रभारी श्री अखिलेश सिंह द्वारा कृषकों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की उपयोगिता के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

   जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव द्वारा पानी की दिन-प्रतिदिन समस्या को देखते हुए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से बताया गया । नवीनतम तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गयी ।

   जैनेन्द्र कुमार योजना प्रभारी द्वारा कृषको को जानकारी देते हुए बताया कि ड्रिप/स्प्रिंकलर/रेनगन/मिनी स्प्रिंकलर/माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट पद्वति से सिंचाई करने से फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादकता दोनो में बढ़ोत्तरी होती है, खरपतवार में कमी आती है तथा ड्रिप से सिंचाई करने पर जल एवं उर्वरक की बचत होती है । 

    क्षेत्र प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा कृषको को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गयी ।

   इस अवसर पर डा0 देवेन्द्र स्वरूप, डॉ0 नौशाद आलम, विकास खंड प्रभारी ऐराया, विजयीपुर, धाता एवं प्रगतिशील कृषक जितेन्द्र सिंह ग्राम कालूपुरा बसवा धाता, सतेंद्र सिंह ग्राम जाम एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र