न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर की खबर का हुआ बड़ा असर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर 53 ट्रकों पर की गई कार्रवाई

 न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर की खबर का हुआ बड़ा असर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन पर 53 ट्रकों पर की गई  कार्रवाई



1 दिन पहले ओवरलोड अवैध खनन की न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर ने प्रमुखता से चलाई थी खबर




संवाददाता बाँदा :- ओवरलोड व अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा 53 ट्रकों को किया सीज, आपको बता दें जनपद में लगातार ओवरलोडिंग व अबैध खनन का खेल जारी है  जिसकी खबर न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर के द्वारा 1 दिन पहले ओवरलोडिंग हुआ अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से छापा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त टीम बनाकर चलाया गया।

 अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग परिवहन के विरूद्ध चैकिंग अभियान। संयुक्त चैकिंग अभियान में 53 ट्रकों को सीज किया गया।


 आपको बतादें की बीती रात क्षेत्राधिकारी सदर एवं

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर सदर सर्किल के थाना चिल्ला, पैलानी तथा जसपुरा क्षेत्रातगत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान 53 ट्रकों पर कार्यवाही की गयी है। गौरतलब है किजिलाधकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक बांदा  द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की मिल रहीं सूचनाओं को संज्ञान में

लेते हुये समस्त क्षेत्राधिकारी गण को अपने अपने सर्किल के थाना क्षेत्रों में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान चाला कर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे आदेश निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी, एआरटीओ, खनन अधिकारी तथा सेलटैक्स अधिकारी के साथ मिलकर सदर सर्किल थाना जसपुरा, पैलानी तथा

चिल्ला क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ चलाए गयी चैंकिग के दौरान 53 ट्रको सीज किया गया है 


 जनपद में अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार जनपद के मजिस्ट्रेटो सहित खनन विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की औचक प्रतर्वन कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त निर्देश के क्रम में राजस्व विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 20.11.2021 को कुल 53 वाहनों के विरूद्ध अवैध

रूप से बालू/मोरम का परिवहन पाये जाने पर उन्हे सम्बन्धित थानो के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया है, जिससे रू0 19,00,000/- प्राप्त होने की सम्भावना है। दिनांक 20.11.2021 की रात्रि में चौकी खपटिहा कलां के पास 03 ट्रक बालू /मोरम का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया, जिसको सीज़ कर चौकी खपटिहाकलां थाना पैलानी की सुपुर्दगी में दिया गया, अमलोर खादर मार्ग में 24 ट्रक बालू/मोरम का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया, जिसको सीज़ कर थाना पैलानी की सुपुर्दगी में दिया गया। खपटिहाकला मार्ग में 15 ट्रक बालू/मोरम का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया, जिसको सीज़ कर थाना जसपुरा की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त चिल्ला मार्ग में 11 ट्रक बालू / मोरम का ओवरलोड परिवहन करते पाया गया, जिराको सीज़ कर चौकी पपरेन्दा थाना चिल्ला की सुपुर्दगी में

दिया गया। इस प्रकार कुल 53 वाहनों को उपखनिज का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया, जिससे खनिज विभाग, परिवहन विभाग व वाणिज्य कर विभाग से लगभग कुल रूपया 48,00,000/- राजस्व की प्राप्ति होने की सम्भावना जनपद के सभी

परिहारधारको/वाहन स्वामियों को सचेत किया जाता है कि उक्त अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा और अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग व नदी की जलधारा में खनन कार्य पाये जाने पर वाहन के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पट्टाधारक के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अब देखने वाली बात यह है खदान संचालकों के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है क्योंकि और लोडिंग का खेल तो बालू खदान से खेला जाता है

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र