समाजवादी पार्टी कार्यालय में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का 83 वा जन्मदिन केक काटकर सादगी से मनाया गया
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में धरतीपुत्र नेता मुलायम सिंह यादव का केक काट कर मनाया गया 83वा जन्मदिन । इसके बाद सभी पार्टी कार्यकर्ता ने सदर अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती समस्त मरीजों को कंबल वितरण किया ।और नेता जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रार्थना की गई कि सभी मरीजों को स्वस्थ करके अपने परिवार के साथ जाए यह मंगल कामना भगवान से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने किया और अपने वक्तव्य में कहा कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के एक ऐसे नेता के रूप में मैं जाने जाते हैं जिन्होंने साधारण परिवार से निकलकर प्रदेश और देश की सियासत में एक बड़ी पहचान बनाई ।वह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके और एक बार देश के रक्षा मंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं ।22 नवंबर 1939 में इटावा जिले के एक छोटे से गांव सैफई में पैदा होने वाले मुलायम ने शुरुआती दिनों में शिक्षण कार्य किया। लेकिन लोहिया और उनके साथ के लोगों के संपर्क में आने के बाद उन्होंने सियासत की ओर रुख किया। तथा विधायक से देश के रक्षा मंत्री के रूप में सियासत में कदम रखने वाले मुलायम ने 1992 में समाजवादी पार्टी की नींव रखी। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जड़ें मजबूत करने में उनका अमूल्य योगदान माना जाता है ।इस पार्टी ने प्रदेश में चार बार सरकार बनाई ।अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जड़ें मजबूत करने में उनका अमूल्य योगदान माना जाता है ।इस पार्टी ने प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को विकास का नया आयाम दे कर जनता को खुशहाली के रूप में रोजगार और योजनाएं देकर प्रदेश को मजबूत करने का काम किया गया ।समाजवादी सरकार के समय प्रदेश का किसान ,नौजवान, व्यापारी, छात्र ,बुनकर, छोटे मझोले काम करने वाले लोग खुशहाली से जीवनयापन कर रहे थे ।लेकिन जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है ।समाज का हर वर्ग परेशान है ।और अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है ।आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता जो कि जान से मेहनत करके पुनः माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार बनाकर मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी पर बैठाने का काम करेंगे। संचालन जिला महासचिव देव गुलाम कुशवाहा ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, मोबीन खान, जगदीश सिंह चौहान ,हाजी रजा ,हाजी रफी ,अहमद नफीस उद्दीन ,शकील गोल्डी, राजू लोधी ,रहीम राय कादरी, सतीश राज, स्वामी सत्यानंद गिरी चौधरी, जय करण यादव ,सूरज पाल रावत ,रेशमा सिद्दीकी, नफीसा बानो ,संगीता राज पासवान ,लीलावती ,वासुदेव पासी ,आदि तमाम सपा का कार्यकर्ता रहे मौजूद।