निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

 निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक



बिंदकी फतेहपुर।तहसील सभागार बिन्दकी में चुनाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने महत्वपूर्ण बैठक की । इस बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने की ।बैठक में कोटेदार, गैस एजेंसी,पेट्रोल पम्पों,गेस्ट हाउस मालिक मौजूद रहे । इस बैठक का उद्देश्य समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कराने के सम्बंध में ।

जिसका विशेष कार्यक्रम 1 नवंबर से 31 नवंबर तक चलेगा ।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलिओं का आलेख 1 नवंबर से शुरू होगा । निर्वाचक नामावलियों की विशेष अभियान तिथियां 7 नवंबर, 13 नवंबर ,21 नवंबर , व 27 नवंबर होगी । दावा और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर 2021 तक होगा । इसके अलावा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 तक होगा ।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि जो भी नागरिक 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुका है वह अपना आवेदन कर सकता है । उनके नाम बढ़ाने व जिनके नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश त्रुटि के चलते गलत हो गए हों उनका संशोधन कराने, जिनके नाम किसी वजह से मतदाता सूची में बढ़ने से छूट गए हों उनके नाम बढ़ाने के साथ ही जो व्यक्ति मर गया हो और उसका नाम मतदाता सूची में हो उनके नाम हटाने को लेकर सभी लोगों से इस पुनीत कार्य मे सहयोग देने की गुजारिश की और मतदाता मतदान को लेकर सभी को जागरूक करें ।

नए नामो के लिए फॉर्म 6,7 व 8 को पूर्ण करके अपने क्षेत्र के बीएलओ को जमा करें । 

इस मौके पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (एआरओ) बिन्दकी मनोज उत्तम ने बिन्दकी नगर क्षेत्र के सभी हाईस्कूल इंटर कॉलेजों,डिग्री कॉलेजों,गैस एजेंसी, उचित दर विक्रेता की दुकानों,पेट्रोल पम्पों व सभी प्रतिष्ठानों में मतदाता सूची में अपना नाम कैसे बढ़ाएं व संशोधन कराएं की सूची चस्पा किये जाने को कहा ताकि आने जाने वाले लोग पढ़कर आसानी से अपने नामों को घटाने व बढ़ाने के साथ साथ संशोधन भी कर सकें ।

इस बैठक में उपजिलाधिकारी ने पराली को लेकर भी सभी लोगो को बताया कि पराली न जलाए अगर कोई जलाता है तो उसकी सूचना दे ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए । पराली न जलाने को लेकर नागरिकों को जागरूक करें।

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन नियमावली के पुनरीक्षण कार्य से समबद्ध अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी ,उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 01नवम्बर से 05 जनवरी 2022 तक के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दिया गया है ।भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार अपना नाम जुड़वाने या किसी भी तरह का संशोधन कराने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी चीजें व्यवस्थित की हैं. लोग www.voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपनी आपत्तियां लिख सकते हैं या फिर वोटर हेल्पलाइन ऐप की मदद से ऑनलाइन अपना नाम जुड़वा या संशोधित करवा सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन नहीं भर सकते हैं, वे अपने इलाके के बीएलओ से संपर्क करके अपने मतदाता पहचान पत्र को सही करवा सकते हैं या नया बनवा सकते हैं ।इस महत्वपूर्ण बैठक में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम के अलावा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एआरओ मनोज उत्तम ,सप्लाई इंस्पेक्टर पवन सिंह, सप्लाई ऑफिस से बाबू राजकुमार और जितेंद्र, मंडी सचिव बिन्दकी उमेश अवस्थी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर खजुहा उस्मान ,एमआई जहानाबाद संतोष यादव ,एमआई. अमौली श्रीवास्तव ,एमआई मलवां महेन्द्र कुमार, विपणन अधिकारी एएमओ पीडी आर्या, ए बीएसए मलवां राजीव गंगवार ,सभी राशन कोटेदार,गैस एजेंसियों के मालिक ,पेट्रोल पंप मालिक के अलावा आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ