दबंगों ने जबरन किया जमीन पर कब्जा
फ़तेहपुर ।सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर कस्बे में दक्षिणी सैदाबाद में रामनारायण पुत्र राम लाल की जमीन है। जिसमें उसके साझीदार ललित प्रकाश और उसका भाई बच्चा रैदास ने कहा कि इस जमीन पर मेरा भी हिस्सा है। जिससे ललित प्रकाश और उसका भाई बच्चा रैदास ने जबरन ईट गिरवा कर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहा है जब रामनारायण पुत्र रामलाल ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने मारने की धमकी दी। जब रामनारायण अपनी समस्या को लेकर कोतवाली पहुंचा और वहां शिकायत की पर कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस मामले में कोई निस्तारण नहीं हुआ। जब ललित प्रकाश और बच्चा रैदास को इस बात का पता चला की रामनारायण ने मेरी शिकायत की है तो उसने रामनारायण के खिलाफ एसटी एससी मुकदमा लगवाने की धमकी दी और उन्हें जेल भेजवाने की बात कही। प्रार्थी अपनी जमीन को लेकर काफी परेशान है लेकिन उसे किसी प्रकार का कोई न्याय नहीं मिल पा रहा है।