ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर एसडीएम से हटाने की लगाई गुहार
खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकास खंड अंतर्गत कुकरा मजरे तिलकापुर गांव के दर्जनों से अधिक लोगों ने उप जिला अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अमित श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायती पत्र देकर दंडात्मक कार्यवाही कर हटाने की मांग किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकासखंड अंतर्गत कुकरा मजरे तिलकापुर गांव वासी संतोष कुमार, जय करन, गजेंद्र कुमार, रजपाल ,सुमन देवी, रेनू देवी, विमला देवी ,श्री केशन, प्रेमा ,संतोष कुमार, रेमा देवी, ओमप्रकाश, लाला ,राम भवन, बृजेंद्र कुमार ,सुशीला आदि ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है की प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2021 को समय लगभग 12:30 बजे दिन को विद्यालय में शराब पीकर बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और मां बहन की बद्दी बद्दी गालियां देने लगा जब बच्चों के शोर-शराबे से चिल्लाने व रोने लगे तो विद्यालय के आसपास से निकलने वाले ग्रामीणों ने आवाज सुनकर विद्यालय गए और गांव कि मैं सभी लोगों को बुला लाए तो सभी लोग शिक्षक अमित श्रीवास्तव से बातचीत शुरू किया और कहा कि आप बच्चों को कमरे में बंद करके गाली गलौज और यहां पर शराब पी रहे हैं तो उक्त शिक्षक झगड़ा फसाद करने में आमादा हो गया और बच्चों बच्चों को बंधक मुक्त कराने से मना कर दिया तो प्रार्थी गणों ने डायल 112 नंबर शराबी शिक्षक के संदर्भ में सूचना दिया तब जाकर पुलिस आने पर बच्चे बंधक मुक्त हुए तथा शिक्षक के अधिकारियों को फोन किया उक्त शिक्षक सभी को धमकी देता है कि मेरा कुछ नहीं होगा तुमको जो भी करना है करो जाकर उक्त शिक्षक का वीडियो भी नशे में धुत वायरल हुआ है शिक्षक द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की धमकी देकर सुलहनामा करने की धमकी देता है ।तथा वीडियो भी जबरजस्ती बनाता है।