ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीती रात बिगड़े ट्रक को बनवा रहे 30 वर्षीय युवक की पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार संत कबीर जनपद के थाना साथा गांव भिडौरा पिडौरा निवासी रंगीलाल का पुत्र जो ट्रक में खलासी था। बताते है कि बीती रात जाफरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रक बिगड़ जाने पर वह काम करवा रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलता हुये निकल गया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।