एसडीएम ने छात्रा के मॉडल को सराहा
बाल दिवस के मौके पर आयोजित बाल मेले में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए मॉडल
बिंदकी फतेहपुर।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए एसडीएम ने छात्राओं द्वारा बनाए गए माडल की सराहना की और कहा कि निश्चित रूप से यही छात्र-छात्राएं आगे चलकर वैज्ञानिक बनेंगे
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए थे जिसका अवलोकन उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने किया उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों की खूब सराहना की और कहा निश्चित रूप से यही बच्चे आगे चलकर विज्ञानिक बनेंगे और देश के लिए काम करेंगे इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके पांडे के अलावा मां शारदा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रवण कुमार गुप्ता अध्यक्ष मोना गुप्ता प्रधानाचार्या सुनीता अग्निहोत्री कोआर्डिनेटर श्रीकांत चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।