घरेलू कलह के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी
फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक हजारीलाल फाटक में बुधवार की सुबह घरेलू कलह के चलते 46 वर्षीय दिनेश गुप्ता घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार हजारी लाल फाटक निवासी श्रीराम गुप्ता का पुत्र दिनेश गुप्ता ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही परिजन तत्काल दिनेश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर पुलिस ने सदर अस्पताल इमरजेंसी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सास आए दिन बहु से किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करती थी जिसको लेकर घर में कोहराम मचा रहता था इसी के चलते दिनेश ने घटना को अंजाम दिया है।