अतिक्रमण कार्य के खिलाफ शिकायत सार्वजनिक गाली गलौज का लगाया आरोप
ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी विक्रेता दुकान लगा हादसों को दे रहा दावत
चौडगरा फतेहपुर। जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड के चौडगरा कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी विक्रेता नईम पर आरोप है कि सार्वजनिक तौर पर खुलेआम अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की शिकायतकर्ता ऋषि ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में उक्त स्थान पर एक्सीडेंट की चर्चा के दौरान सब्जी विक्रेता ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करनें का विरोध करने पर आम जनमानस को अपमानित कर मौजूद लोगों को ठेस पहुंचाई है। प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग।चौकी इंचार्ज चौडगरा अर्जुन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। राजस्व टीम व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी पर अतिक्रमण पर कार्रवाई संभव हो सकेगी ।