अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख


फतेहपुर।ललौली कस्बे में जहां पर रामकरण निषाद पुत्र राम कुमार निषाद ने ललौली कस्बे के मदीना हाउस मैं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान रखें हुए हैं आज रात 1 बजे के आसपास दुकान में अचानक आग लग गई तभी बगल में रह रहे पड़ोसियों ने देखा कि दुकान में आग लगी हुई है रात को ही पड़ोसियों ने दुकानदार राम करण को फोन करके बुलाया और साथी मुकेश कुमार को बुलाया 2 बजे के आसपास मुकेश कुमार दुकान आया फिर ताला खोलकर आग बुझाई गई तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था दुकानदार मालिक रामकरण निषाद ने बताया कि लाखों का सामान जल गया है जिसमें कुछ सामान रिपेयरिंग करने के लिए कस्टमर का भी रखा हुआ था वह भी जल गया है वही दुकानदार मालिक रामकरण ने बताया कि जब शाम को घर गए हैं तो बिजली कनेक्शन काट कर के घर गए थे तो फिर आग लगने का सवाल नहीं है शंका जाहिर करते हुए बताया कि हो सकता है किसी ने शटर के नीचे से आग लगा दिया हो सकता है

टिप्पणियाँ