अलग अलग मार्ग दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल

 अलग अलग मार्ग दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल




फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी रामखेलावन का 35 वर्षीय पुत्र कुलदीप गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने दो साथियों के साथ हरियाणा जा रहा था बताते हैं कि बाइक जैसे ही जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे कुलदीप बुरी तरह घायल हो गया जबकि उसके दोनों साथियो को मामूली रूप से चोटिहिल हो गए इसी प्रकार असोथर थाना क्षेत्र के मनावा निवासी मुन्नी सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राधा मोहन बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था जब वह रोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक घायल हो गया इसी तरह मलवां थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम का 60 वर्षीय पुत्र विश्राम साइकिल से धनिया का बीज लेने जा रहा था जब व सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकीपुर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस में सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने राधा मोहन की हालत चिंताजनक देते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया

टिप्पणियाँ