ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवती की मौत, भाई घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास हाइवे पर सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवती की मौके पर ट्रक से दबकर मौत हो गयी जबकि भाई मामुली तौर पर चुटहिल हो गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना नरवल गांव पाली बेहटा गांव निवासी धीरेन्द्र प्रताप यादव का पुत्र कुंजन यादव अपनी छोटी बहन ज्योति को बाइक मंा बैठाकर अपनी ससुराल फतेहपुर जनपद के मदारीपुर गांव आ रहा था। बाइक जैसे ही शहर के लखनऊ बाईपास हाइवे पर पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे ज्योति ट्रक के पहिये के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।