फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बना युवक गिरफ्तार
बिंदकी फतेहपुर।
औंग थाना पुलिस ने किराने की दुकान में जांच को पहुंचे एक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी अमित कुमार कि हाईवे किनारे किराने की दुकान में पहुंचे खुद को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बताने वाले एक फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के शक होने पर पुलिस को जानकारी दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सुरक्षा अधिकारी बना युवक जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष एराय सादात गांव का निवासी शब्बीर हुसैन है।जो वर्तमान में कानपुर नगर के जाजमऊ में मायापुर मक्का वाली मस्जिद के पास मकान में रहता है।यहां पाच साल से ठगी कर रहा था।