जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बने बालू खनन माफिया जनपद में नहीं लग पा रही और लोडिंग पर लगाम
संवाददाता बाँदा - आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद का है जहां पर एक बार फिर बालू खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं रात हो या दिन खनन माफियाओं को नहीं है किसी का डर खुलेआम चल रहा खनन, नदियों का सीना चीर कर निकाल रहे हैं लाल सोना खनन लालतार पोकलैड मशीन द्वारा किया जा रहा खनन ,
पूरा मामला बांदा जनपद में लगातार ओवर लोडिंग का खेल खेला जा रहा है।, एक तरफ जिला प्रशासन लगातार कह रहा कि ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए अब इससे क्या अंदाजा लगाया जाए कमी कहां पर है प्रशासन के लिए सिरदर्द बने मोरम के कुछ कारोबारी कार्यवाही की जा रही है।
खदानों के कांटो में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए हैं। खदान से ही जमकर निकाले जाते हैं ओवरलोड ट्रक
आपको बता दें बांदा में होने वाले अवैध मोरम के कारोबार से जुड़े कुछ कारोबारी प्रशासन और सरकार के लिए सिरदर्द बन गए हैं। जो नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग व प्रतिबंधित मशीनों का प्रयोग नदी की धारा में करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लाठी और बंदूक की नोकों पर जहां ग्रामीणों को जमकर धमकाया जाता है वहीं सैकड़ों की तादाद में आए ट्रकों के झुंड से धूल का गुबार उड़ता है इससे फसलों पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ ही रहा है साथ ही साथ ग्रामीण दमा रोग के शिकार भी हो रहे हैं।आखिर ओवरलोड ट्रकों पर कब होगी कार्यवाही,