भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी , अन्य दलों में परिवारवाद हावी
फतेहपुर।असोथर कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में मंडल की कामकाजी बैठक सम्पन्न हुई बैठक में अतिथि के रूप में श्रेत्रीय महामंत्री व जिला के प्रभारी संन्तविलास शिवहरे मौजूद रहे ,बैठक में मौजूद मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही शक्ति केन्द्र संयोजक उपस्थित रहे , श्री शिवहरे द्वारा बैठक में उपस्थित मंडल के योजना कार्यक्रम प्रभारियों से चुनाव प्रबंधन को लेकर विस्तार सहित चर्चा कर दिशानिर्देशों दिये गये वहीं मंडल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए दायित्वों के अनुरूप निर्वहन करने व सेक्टरों में बैठक कर संगठन की गतिविधि को बढ़ाने पर जोर दिया गया ,दो घंटे तक चली बैठक में सभी ने संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के साथ ही सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में स्वयोगदान पर संकल्पित हो आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया बैठक में जिला प्रभारी संन्तविलास शिवहरे के साथ प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा असलम सिद्दीकी , जिला महामंत्री उदय लोधी, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष अमित अग्रिहोत्री , शिवप्रताप सिंह, राममहेश निषाद , रामकुमार बाजपेई, राघवेन्द्र सिंह, सौरभ अग्रिहोत्री, विमल गुप्ता, निर्मल सिंह ,भीम सिंह चौहान, आषुतोष विश्वकर्मा, बच्छराज सिंह, करूणेश दुबे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।