छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता पुत्री व पुत्र को पीटा
फतेहपुर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदान बदान में बुधवार कि सुबह छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पिता पुत्रियों को लाठी डंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार सदान बदान गांव निवासी स्वर्गीय भूरा का पुत्र शिव गुलाम व उसकी 16 वर्षीय पुत्री अनीता 28 वर्षीय पुत्र दलपत सिंह को आज सुबह घर के सामने रहने वाले किशन लाल पुत्र मदन गोपाल विश्वकर्मा व उमेश के पुत्र अमित बेटू व कल्लू ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया वही घायल के परिजनों ने थाने में 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल शिव गुलाम ने बताया कि आज सुबह उसकी पुत्री अनीता व छोटी लड़की कूड़ा डालने गए थे इसी बीच किशन लाल व अमित ने उसके साथ छेड़खानी किया जिस पर दोनों लड़कियों ने आकर उसे बताया जिस पर ओलना देने पर सभी ने उसे उसकी पुत्री और पुत्र को लाठी डंडा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।