मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित है जनपद का चांदमारी मोहल्ला
बाँदा :- आपको बता दें पूरा मामला आईटीआई बांदा के पीछे बस्ती निवासी नियर चांदमारी के पास जो कि बहुत ही पुरानी बस्ती है जो कि ग्रामसभा झील के पुरवा के अंतर्गत आती है जो कि अब नगर पालिका बांदा के क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसकी आबादी लगभग 5000 की होगी लेकिन आज भी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं से वंचित है जैसे पेयजल मुख्य मार्ग व बिजली जैसी सुविधाएं से वंचित है जहां पर आज भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हैंडपंप का गंदा पानी व खराब पानी पीने के लिए वहां के निवासी मजबूर हैं मुख्य समस्या बस्ती के लिए कोई भी किसी प्रकार की रोड नहीं है जिसे बस्ती वासियों के लिए आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है बच्चे ठीक से स्कूल नहीं जा पाते हैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आता है मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए इस मौके पर सूरजपाल अजय त्रिपाठी पुष्पा देवी अर्चना निषाद सरोज निषाद सर्वेश बाबू यादव सुखलाल आदि दर्जनों लोगों ने पहुंचकर जिलाधिकारी से मांग की