सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जरूरतमंद के लिए किया बी पॉजिटिव रक्तदान

 सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जरूरतमंद के लिए किया बी पॉजिटिव रक्तदान 



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जरूरतमंद के लिए किया बी पॉजिटिव रक्तदान करके उसकी जिंदगी बचाई जानकारी के अनुसार शहर के गौतम नगर मोहल्ला निवासी राजेश अवस्थी पुत्र शिव गोविंद अवस्थी उम्र 13 वर्ष जो पिछले काफी समय से बुखार से पीड़ित था आज जिला अस्पताल में जांच के दौरान मरीज राजेश अवस्थी को ब्लड की कमी बताई गई जिसकी अवश्यकता सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाली गई ग्रुप में डालते ही ग्रुप के एक्टिव मेंबर राजेश जो कि जिला अस्पताल कैम्पस में रहते है और जिला अस्पताल में  एक्सरे टेक्नीशियन पद में है उन्होंने केस देखा और बोला हम डोनेट करेंगे और जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुच कर अपना बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज राजेश अवस्थी के अटेंडर अर्पित अवस्थी को दिलवाया। टीम से गुरमीत सिंह और ब्लड बैंक टीम से सह आचार्य मेधा मिश्रा, अशोक शुक्ला,दीपाली वर्मा , बृजेश ,सौरभ परमार, सुलभ, राजू कैथवास , उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र