विकास भवन सभागार में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संपन्न हुई समीक्षा बैठक।

 विकास भवन सभागार में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत संपन्न हुई समीक्षा बैठक।



फतेहपुर। विकास भवन सभागार फतेहपुर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार , एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत निरस्त किये आवेदन पत्रो/केसीसी समन्वय की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि  जिले में 15 नवम्बर,2021  से 15 फ़रवरी 2022 तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें मछली पालन,  पशुपालन, मुर्गी पालन के लिए , केसीसी  बनाया  जायेगा, जिसके माध्यम से ऋण दिया जायेगा इसके लिए कैम्प  में आवेदन पत्र लिए जाएंगे उनका नियमानुसार कार्यवाही करके आवेदको को ऋण दिया जायेगा जिससे अपने उद्योग के माध्यम से आत्म निर्भर होकर स्वयं के विकास के साथ अपने परिवार का विकास कर सके । उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद योजना  के  चयनित लाभार्थियों जिनका ऋण स्वीकृति हो गया उन लाभर्थियों को बधाई दी और कहा कि अपना उद्योग शुरू करे । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार , एक जनपद एक उत्पाद योजना  के  निरस्त किये गये आवदेन पत्रों  को पुनः जाच करके नियमानुसार कार्यवाही करके लाभार्थियों को लाभान्वित करे। आवेदन को निरस्त करने का स्पष्ट कारण दिखाए और आवेदको को भी अवगत कराएं। आवेदकों के यादि पत्राचार अधूरा है तो  नियमानुसार पूर्ण कराते हुए लाभन्वित कराया जाय। बैंकर्स नागरिको के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार करें। जिससे जनपद में नागरिक अपने  उद्योगों के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सके। जनपद में उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा। इस मौके पर जिला आग्रणी बैंक प्रबन्धक वी0डी0 मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बैंकर्स सहित आवेदकों सहित अन्य संबंधितगण उपिस्थत  रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र