नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ सम्पन्न
फतेहपुर। नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल रात दिनांक 10-नवम्बर को फुटबॉल नाईट टूर्नामेंट फाइनल मुक़ाबला फ़तेहपुर यूनाइटेड बनाम यंग बॉयज़ मुस्लिम इण्टर कॉलेज की ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें फ़तेहपुर यूनाइटेड ने यंग बॉयज़ की टीम पर 2-00 से जीत दर्ज कर के पहले फुटबॉल नाईट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करी। फ़तेहपुर यूनाइटेड ने गेम की शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन यंग बॉयज़ की रक्षा पंक्ति ने कई प्रयास विफल कर दिए। पहला गोल कप्तान उम्र नासिर ने पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में माहिम और हमज़ा के बेहतरीन पासो की मदद से किया। दूसरा गोल हमज़ा ने माहिम के दिए गए सटीक पास की बदौलत किया। मैच के दौरान आये दर्शकों ने यंग बॉयज़ के रज़ा और आतिफ के खेल की जम कर सराहना करी।
इस मौक़ै पर आये मुख्य अतिथि 'आरिश सिद्दीकी' ने सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया। युवा खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फ़तेहपुर से ऐसे खिलाडी निकलें जो फ़तेहपुर का नाम मंडल स्तर से ले कर राष्ट्रीय स्तर तक रौशन करें, इसी कामना के साथ जिला फुटबॉल फतेहपुर के सचिव आसिफ ज़ुबैर का धन्यवाद दिया और सहयोग प्रदान करते रहने का आश्वासन भी दिया।