अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौवंश आश्रय स्थल हेतु गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में गौवंश आश्रय स्थल हेतु गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि गौवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित गौवंशो को नियमानुसार भरण पोषण किया जाए । ठंड से बचाव के लिए टाट बोरो और खुले शेडो में चारों तरफ तिरपाल आदि की व्यवस्था की जाए । गौशाला का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे । मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत चिन्हित कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को दुधारू गाय दी जाए । निराश्रित छुटे हुए गौवंशो की ईयर टैगिंग करायी जाए । उन्होंने कहा की संबंधित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर अन्ना गौवंशो को गौशाला में भेजे । गर्भवती व दुधारू गायो को अलग शेड में रखा जाए ।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ईओ नगर पालिका परिषद सदर सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे ।