बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचे वकील को जिला प्रशासन ने नहीं दी मिलने की परमिशन
संवाददाता बाँदा।आपको बता दें एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी से बाँदा जेल मिलने आये वकील को जेल प्रशासन ने नही मिलने दिया जेल के दरवाजे से बैरंग वापस लौटे मुख्तार के वकील अनिमेष शुक्ला एम्बुलेंस मामले में हाईकोर्ट से बेल की अपील को लेकर बात करने आये थे वकील।
वकील के साथ आये मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को जेलर ने दी मिलने की इजाजत।
जेलर ने कहा शासन से आदेशानुसार वकील नही मिल सकते अपने क्लाइंट से। वही मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे पिता मुख्तार अंसारी लगभग 16 साल से जेल में है उनकी उम्र भी 60 से ऊपर हो चुकी है और लगातार बीमारी से ग्रसित रहते हैं वही मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है इसका फैसला जनता आगे आने वाले चुनाव में करेगी।