लॉ कालेज के छात्र छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम

 लॉ कालेज के छात्र छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया नेशनल हाईवे जाम



बाँदा संवाददाता।लॉ के पेपर दोबारा कराने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन लिखित परीक्षा न करा कर ऑब्जेक्टिव पेपर कराने को लेकर हैं आक्रोशित छात्र अपनी मांगों को लेकर घंटों नेशनल हाईवे किये रहे जाम घंटों चले चक्का जाम के बाद पहुची पुलिस ने मौके पर पहुच छात्रों को लिया हिरासत में।

आपको पूरा मामला जनपद बांदा की कोतवाली नगर के अशोक लाट तिराहे का है जहां पर लॉ के छात्र झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे एनएच 34 को जाम कर अपने 80 परसेंट छात्रों को फेल होने के उसमें कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे घंटों प्रदर्शन चलने के बाद मौका ए वारदात पर पुलिस कल पहुंचा और छात्रों पर आग बबूला हो लाठीचार्ज किया व कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज उनके खिलाफ जाम लगाने के विरुद्ध में कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए छात्र अपने अंकपत्र को लेकर आक्रोशित हैं।

टिप्पणियाँ