ओवरलोड ट्रकों पर नहीं लग रही लगाम, जनपद में बालू खदानों से लगातार कराई जा रही है ओवरलोडिंग,


 ओवरलोड ट्रकों पर नहीं लग रही लगाम, जनपद में बालू खदानों से लगातार कराई जा रही है ओवरलोडिंग,

 

संवाददाता बाँदा - जिला प्रशासन जहां लगातार कार्रवाई की बात कह रहा है। लेकिन खदान संचालकों पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। लगातार जनपद में ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है। जिलाधिकारी बाँदा के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

 आपको बता दें कि जनपद बांदा की तहसील पैलानी अंतर्गत मोरम खदान अमलोर खंड 7 के संचालक के गुर्गे चला रहे खदान, में 100 फ़ीसदी ओवरलोडिंग, 

नहीं करते किसी प्रशासनिक माननीयों की फिक्र।

मनमाने ढंग से जलधारा के मध्य से निकाल रहे लाल सोना ,चीर रहे केन का सीना,   रेहुटा  मोड़,खपटिहा मोड़,पैलानी मे संचालक के चौकीदार देते पल-पल की सूचना बगैर नेटवर्क में आए परिंदा भी पर नहीं मार सकता अमलोर खंड 7 खदान की परिधि में।

खदान से निकलने वाले हर ट्रक की प्लेट नंबर को खुरच कर, गन्दा कर  प्रशासन को भ्रमित करने का तरीका निकाला गया।

 दिनांक 12/11/2021 को रेहुटा  मोड़ पर 27 ट्रक हंड्रेड परसेंट ओवरलोड हालत में अमलोर खदान खंड 7 से निकलकर पहुंचने का संज्ञान तत्काल क्षेत्रीय आर टी ओ एस के मिश्रा को देने के बाद उप जिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा को फोन द्वारा संज्ञान देने पर खनिज प्रमुख सौरभ गुप्ता को सूचना देने का भी प्रयास किया गया। प्रशासनिक अमले के संज्ञान हो जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर ट्रकों की लोकेशन ट्रेस कर पपरेंडा मोड की सूचना का संज्ञान उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा को कराने के बाद भी प्रशासन ने किया नजरअंदाज नहीं की कोई भी कार्यवाही प्रशासनिक पक्ष रखने के क्रम में कैमरे की जद से बचने के लिए किया कार का दरवाजा बंद सिर्फ कार्यवाही करने की घोषणा की।

उक्त घटनाक्रम से प्रतीत हुआ सभी प्रशासनिक अमले मिलकर खदान  अमलोर संचालक खण्ड 7 के साथ चला रहे वृहद स्तर पर गोरखधंधा सामने घटित होते हुए भी नहीं हुई किसी भी प्रकार

टिप्पणियाँ