न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर की खबर का हुआ असर कमासिन केवटन पुरवा के ग्रामीणों को मिला न्याय

 न्यूज़ ऑफ़ फतेहपुर की खबर का हुआ असर कमासिन केवटन पुरवा के ग्रामीणों को मिला न्याय



 संवाददाता बाँदा :-  उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बबेरू तहसील के अंतर्गत आने वाले केवटन पुरवा में रहने वाले ग्रामीणों ने कई सालो से रास्ता ना मिले पर ग्रामीण जगह जगह जाकर शिकायती पत्र दिए वह कई बार प्रशासनिक लोगों के द्वारा गांव में जाकर रास्ता बनाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक वहां ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का रास्ता  नहीं बनवाया गया । बल्कि ग्रामीणों को रास्ता मिलने की बात दूर , दबंगों द्वारा उनको गांव से ही खदेड़ दिया जाता है व उनका जीना दुश्वार किया जाता है ग्रामीणों के द्वारा आए दिन अधिकारियों के यहां जाकर शिकायती पत्र दिए जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती अधिकारियों के द्वारा सिर्फ मिलता रहा आश्वासन पे आश्वासन , आखिर जब ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो रामबाबू , कुसमा देवी , बिट्टन देवी व अन्य लोग  बच्चों सहित बांदा आकर अशोक लाल चौराहे पर आमरण अनशन करना शुरू कर दिया। अनशन के कई दिन बीत गए ग्रामीण भूख हड़ताल करते रहे उसके बाद मीडिया के द्वारा चलाई गई खबरों से अधिकारीयों नींद खुली , अनशन कर रहे ग्रामीणों से जाकर उसकी समस्या सुनी व 15 दिन में रास्ता बनाने का आश्वासन दिया , ग्रामीणों अधिकारीयों की बात मानकर आज अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया ।

टिप्पणियाँ