आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो के निस्तारण हेतु बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में जिला पूर्ति, वन विभाग, विद्युत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग , समाज कल्याण विभाग, डूडा, नगर पालिका, चिकित्सा, तहसीलो आदि विभागों की समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया शिकायतों का निस्तारण डिफाल्टर होने के पूर्व ही समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग के शिकायति पोर्टल पर सतत निगाह रखे।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत, सहायक सम्भगीय परिवहन अधिकारी, नायबतहसीलदार खागा, , परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।