जिला सहसंयोजक द्वारा गाजीपुर थाना प्रभारी को नंदी गौशाला के जिम्मेदार अफसरों के प्रति कार्यवाही की मांग
फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक शिवम सिंह ने आज गाजीपुर थाना अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम लक्ष्मणपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर स्थित नंदी गौशाला में देखरेख में लगे गौपालक द्वारा बताया गया कि शासन के द्वारा प्रदत्त राशन को न दिए जाने के कारण ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण समस्त नंदी व गाय भूख के कारण कमजोर हो रही हैं और कुछ गाय मरणासन्न स्थिति में हैं वहीं उन्होंने बताया कि विगत दिनों पूर्व जिंदा एवं कमजोर गायों का आवारा कुत्तों के द्वारा नोच नोच कर खाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था और बराबर गौशाला में गायों को कुत्ते अपने भूख का शिकार बना रहे थे जब हम लोगों के द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और हम लोग गौशाला गए तो हमें गौपालक द्वारा अंदर प्रवेश नहीं देने दिया गया वहीं जानकारी करने पर गौपालक ने बताया कि गेट की चाभी ग्राम पंचायत अधिकारी के पास है वही जिला सहसंयोजक ने थाना अध्यक्ष उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।