जनपद में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर का किया गया आयोजन,

 जनपद में विशाल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर का किया गया आयोजन,



संवाददाता बाँदा;- जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन जिला नोडल ऑफिसर एन.सी.डी. डॉ. एम.सी. पाल द्वारा फीता काटकर कर किया गया। शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ. हर दयाल ने 91 मरीजों का परीक्षण व उपचार किया। शिविर में जिला नोडल ऑफिसर डॉ एम.सी. पाल ने बताया कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर लगाए जा रहे हैं। 

जिन लोगों को उलझन,घबराहट, बेचैनी, नींद ना आना, सिर में बहुत दिनों से दर्द होना, भूत प्रेत देवी देवताओं का साया होना, बेहोशी के दौरे आना ,नकारात्मक विचार आना अगर ऐसी समस्या है तो आकर मनोरोग चिकित्सक से मिल सकते हैं। वह अपना उपचार करवा सकते हैं । आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग व काउंसलिंग क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट  डॉ रिजवाना हाशमी द्वारा किया गया और अपने मानसिक रूप से स्वस्थ होने के टिप्स दिए गए। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने की सलाह दी व फास्ट फ़ूड ना खाने के लिए जागरूक किया। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नात ने आए हुए लोगों को निशुल्क दवा वितरित किया। केस रजिस्ट्री असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी एवं वंदना द्वारा आए हुए लोगों का पंजीकरण किया गया व सामान्य मरीजों का परीक्षण डॉ.  सरिता सिंह ने किया। शिविर में नेत्र परीक्षण अधिकारी शोभित गुप्ता,  डॉ सुमन  आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग किया। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश चंद्र ने आई हुई जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया व आए हुए दिव्यांग जनों एवं अन्य लोगों को फल  वितरित किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र