असलहे के बल पर मोबाइल लूट करने वाले गैंग का पर्दाफास तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से लूट की 15 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस तथा थाना असोथर में सुनार से लूटे गये आभूषण बरामद

 असलहे के बल पर मोबाइल लूट करने वाले गैंग का पर्दाफास तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से लूट की 15 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस तथा थाना असोथर में सुनार से लूटे गये आभूषण बरामद


 फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा जनपद में लुटेरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसकी मानीटिरिंग अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार


द्धारा की जा रही थी कि क्षेत्राधिकारी खागा के निकट परिवेक्षण में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक खागा आनन्द प्रकाश शुक्ला की एक टीम गठित की गयी थी। दिनांक 10.12.2021 को मुखविर द्धारा सूचना मिली कि मोबाइल लूट करने वाला गैंग तथा सोनारों से लूट करने वाला गैंग जिसमें लूट की मोबाइल व आभूषण है, कहीं खरीदने व बेचने जा रहें है। इस सूचना पर थाना खागा के टीम द्धारा नौबस्ता रोड पुलिया के पास गाढ़ाबंदी की गयी कि समय 15.15 बजे लूट, चौरी, छिनैती के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना खागा पर पंजीकृत मुअ0स 400/2021 धारा 392/411/413 ipc से सम्बन्धित 01 अदद लूट का मोबाइल फोन व थाना असोथर पर पंजीकृत मु0अ0स0 162/2021 धारा 392/411/413 ipc से सम्बधित 230 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुआ तथा 14 अदद चोरी व लूट के एन्ड्रायड मोबाइल फोन व एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 404/21 धारा 411/413 ipc व मु0अ0सं0 405/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त आदिल हुसैन उर्फ बड़ा टमाटर से पूछताछ करने पर पता चला कि इनका एक सुनियोजित गैंग है जो मोबाइल व सुनारों को एकांत पाकर लूटते हैं तथा लूट की मोबाइल अभियुक्त जाकिर हुसैन व संजय यादव जिनकी मोबाइल की दुकानें है, को बेच देते हैं जो मोबाइलों के पार्ट्स अलग अलग करके बेचते है तथा नई मोबाइलों को उपयुक्त ग्राहक को देकर कम कीमत पर बेंच देते हैं।इस रकम से अपनी मंहगी शौक को पूरा करतें है। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जिला जेल फतेहपुर भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किये गये अभियक्त का नाम पता-1- आदिल हुसैन उर्फ बड़ा टमाटर पुत्र असफाक हुसैन उम्र 22 वर्ष नि0ग्राम इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष 2- 2-जाकिर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम चक फतेह मोहम्मद थाना सुल्तानपुर घोष 3- 3- संजय यादव पुत्र स्व0 छोटेलाल यादव उम्र 26 वर्ष नि0 चकहजरतपुर गौंती थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर

वांछित अभियक्तगण-1-अख्तर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष 2- आलम हुसैन S/O फकरुल हुसैन उम्र 24 वर्ष नि0 इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर अभियुक्त का अपराधित इतिहास

मु0अ0स 400/2021 धारा 392/411/413 ipc थाना खागा फतेहपुर मु0अ0स0 404/21 धारा 411/413 ipc थाना खागा फतेहपुर

मु0अ0सं0 405/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना खागा फतेहपुरमु0अ0स0 162/2021 धारा 392/411/413 ipc थाना असोथर जनपद फतेहपुर बरामदगी 1-एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

2-230 ग्राम सफेद धातु के आभूषण

3-कुल 15 अदद एड्रायड मोबाइल

4-लूट में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 अपाचे सं0 UP71AQ5161गिरफ्तारी करने वाली टीम

उ0नि0 प्रवीण कुमार यादव थाना खागा 

उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव थाना खागा

का0 रामकुमार परासर थाना खागा

का0 अरविन्द सिंह व कांस्टेबल ऋषिरंजन मिश्रा रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ