जेट्रोफा का फल खाने से प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के 30 बच्चे बीमार

 जेट्रोफा का फल खाने से प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के 30 बच्चे बीमार



हालत गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती


बिंदकी फतेहपुर।जेट्रोफा का फल खाने से प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय के लगभग 30 बच्चे बीमार हो गए जिसके चलते हड़कंप मचा रहा आनन-फानन में बीमार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मामले की जानकारी मिलने पर उप जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिक्षकों से मामले की जांच पड़ताल किया

जानकारी के अनुसार सोमवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के मंडराव गांव में स्थित प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय के लगभग 30 छात्र छात्राओं ने जेट्रोफा का फल खा लिया जिसके चलते बच्चे बीमार हो गए कई बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी जिसके चलते हड़कंप मच गया गंभीर हालत होने पर महेश कक्षा 6 सौम्या कक्षा 4 सलमान कक्षा तीन आयुष कक्षा 4 ललित कक्षा छः रजनी देवी कक्षा 1 राधा देवी कक्षा 5 लवी कक्षा एक श्रेया कच्चा 3 रानी देवी का चाचा संजना पाल कक्षा 5 शिवांशी कक्षा 5 पलक कक्षा 4 प्रियांशी देवी कक्षा 4 स्वाति देवी कक्षा 4 प्राची देवी कक्षा 4 शिवा कक्षा 6 सनी कक्षा तीन अंशु कक्षा 4 आलोक कक्षा 4 हर्ष कक्षा 4 अंकुश कक्षा 5 मयंक कक्षा दो ननकू कक्षा 3 कक्षा 4 आर्यन कक्षा तीन आशीष कक्षा दो तथा आर्यन कक्षा दो सहित लगभग 30 बच्चे बीमार हो गए जिसके चलते हड़कंप मचा रहा सभी बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय नारायण ने बताया कि विद्यालय के समीप ही जेट्रोफा का पेड़ है कुछ बच्चे जेट्रोफा का फल तोड़कर लाएं और खुद खाया तथा बच्चों में बांट दिया जेट्रोफा का फल खाते ही बच्चे बीमार हो गए वहीं मामले की जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल किया उन्होंने शिक्षकों के अलावा छात्र छात्राओं से भी इस मामले में जानकारी प्राप्त की एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

टिप्पणियाँ