सोच फ़ाउंडेशन द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन : ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

 सोच फ़ाउंडेशन द्वारा 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन : ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल



फतेहपुर।सोच फाउंडेशन की जिला बस्ती शाखा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गजानन स्वयं सहयता समूह को प्रेरित करते हुए करवाया गया, जिसमे की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु , कुटीर उद्योग हेतु ट्रेनिंग प्रदान करवाई गई जिसमे कार्य विशेष हेतु ट्रेनर द्वारा उन्हें काम सिखाया गया जैसे अगबत्ती बनाना, फाइल बनाना, पापड़ बनाना, लड्डू व चिक्की बनाना सिखाया गया। यह कार्यक्रम सोच फाउंडेशन की कोर सदस्य अनुप्रिया पाण्डेय के नेतृत्व में करवाया गया, इसमें जिला कॉर्डिनेटर सुषमा पाण्डेय का भरपूर सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सीखने वाली महिलाओं के साथ सोच फ़ाउंडेशन  के अन्य सदस्य भी मैजूद रहे जैसे अनिता द्विवेदी, सरला पाण्डेय, अंजू श्रीवास्तव आदि।

टिप्पणियाँ