क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख बबेरू व BDO के खिलाफ अवैधानिक रूप से सरकारी पैसा निकालने का लगाया आरोप

 क्षेत्रपंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख बबेरू व BDO के खिलाफ  अवैधानिक रूप से सरकारी पैसा निकालने का लगाया आरोप



 संवाददाता बाँदा - आपको बतादें की विकास खण्ड बबेरू के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया की वर्तमान ब्लाक प्रमुख (रमाकांत पटेल) एवं वर्तमान B.D.O. (डॉ प्रभात कुमार दुबेदी) के द्वारा अवैधानिक रूप से सरकारी धन भुगतान कराया गया है

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बताया कि  विकास खण्ड बबेरू के वर्तमान ब्लाक प्रमुख (रमाकांत पटेल) एवं वर्तमान B.D.O. (डॉ प्रभात कुमार दुबेदी) अवैधानिक रूप से क्षेत्र पंचायत बबेरू में पूर्व प्रमुख के कार्यकाल में कराये गए कार्यों का भुगतान किया है । सदस्यों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहमती के बिना भुगतान को किया गया है जबकि यह कार्य पूर्व प्रमुख के कार्यकाल में कराये गए थे बिना सदस्यों के बुलाये एवं बिना निर्माण समिति के गठन तथा निर्माण समिति को बिना विश्वास में लिए इन भुगतानों को किया गया है। किये गये भुगतान निम्न लिखित है- 1. साई ट्रेडर्स बबेरु बाँदा में 16,04,243-1 रुपये धनराशि का भुगतान दिनांक 23/09/2021 से 18/11/2021 के मध्य किया गया है जबकि इस फार्म के मालिक स्वम वर्तमान ब्लाक प्रमुख  रमाकांत पटेल है। 2. अनिल श्रीवास्तव वर्तमान में विकाशखण्ड बबेरू जनपद बाँदा मैं A.D.O. ISB पद पर तैनात है इनके खाते में 19,22,8224 रुपये धनराशि का भुगतान दिनांक 23/09/2021 से 18/11/2021 के मध्य किया गया है।3. सूरजपाल यादव वर्तमान में विकाशखण्ड बबेरू जनपद बाँदा में A.D.D. पंचायत पद पर तैनात है इनके खाते में 42,5,5234 रुपये का भुगतान दिनांक 23/09/2021 से 18/11/2021 के मध्य किया गया है। इसी तरह कुल मिला कर 79,39,383-/ रुपये धनराशि का फर्जी भुगतान

(गबन) वर्तमान ब्लाक प्रमुख (रमाकांत पटेल) एवं वर्तमान B.D.O. (डॉ प्रभात कुमार दुबेदी) के द्वारा भस्टाचार किया गया है । वर्तमान ब्लाक प्रमुख (रमाकांत पटेल) क्षेत्र पंचायत

निधि से अपने व्यक्तिगत तुयुबवेल में खडंजा एवं पुलिया निर्माण तथा ग्राम पंचायत पतवन में हुकुम चन्द्र यादव के दरवाजे में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया है जो की पूर्ण रूप से असवैधानिक है तथा राज्यवित एवं केन्द्रीयवित्त

नियमावली के विपरीत है। क्षेत्रपंचायत सदस्यों को आशंका है कि आने वाली विधान सभा निर्वाचन अधिसूचना से पूर्व वर्तमान ब्लाक प्रमुख (रमाकांत पटेल) एवं वर्तमान B.D.O. (डॉ प्रभात कुमार दुबेदी) के दवारा क्षेत्र पंचायत निधि का

आहरण कर के दुर्योपयोग (गबन) किया जा सकता है । क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की है  क्षेत्र पंचायत निधि अहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगयीजाये तथा पूर्व में किये गए 79,39,383-1 रुपये धनराशि भुगतानों कि उच्चस्तरीय जाँच करा कर दोषियों पर कार्यवाही करने कि मांग की है

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र