एक दर्जन अल्पसंख्यको ने ली भाजपा कि सदस्यता
बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकास खंण्ड के बड़ाहार हटिया चौराहे में रविवार को देवमई मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला के नेतृत्व में कैंप लगाकर भाजपा सदस्यता अभियान चलाया गया।जहां ग्राम पंचायत के एक दर्जन अल्पसंख्यकों को भाजपा सदस्यता दिलाने के साथ कमल छाप पटका डाल पार्टी की नीतियों व रीतियों से जोड़ा गया।प्रमुख रूप से अल्पसंख्यकों नें तीन तलाक व सुरक्षा को लेकर राज्य की सरकार की नीतियों को पसंद करते हुए सदस्यता ली,आधा सैकड़ा के समीप आम ग्रामीणों ने मिस कॉल के जरिए भाजपा सदस्य बने।प्रमुख रूप से रोहितराज सिंह,महेश सिंह रहे।